प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीन को विदेश भेजने के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़क पर। जानिए

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में मदद के लिए कोरोना वैक्सीन भेजने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए और *”मोदी जी हमारी वैक्सीन विदेश क्यों भेजी”* अभियान के तहत सांकेतिक प्रदर्शन किया इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने देश में हो रही वैक्सीन की कमी पर मोदी जी की नीतियों को दोषी ठहराते हुए कड़ी निंदा भी की।

प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि आज पूरे देश में वैक्सीन की कमी हो रही है। जनता लाइनों में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है, ऐसे जटिल समय में मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इमेज चमकाने के लिए देश की 06 करोड़ वैक्सीन विदेश भेज दी। आज पूरे देश में वैक्सीन की कमी हो रही है। सरकार की कमियों पर आवाज उठाने वालो को सरकार जेल भेज रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है पर मोदी सरकार के दावे हवा हवाई हैं। सेंटरो पर 02 मिनट में सारे स्लॉट फुल हो जा रहे है जिससे जनता को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर को लेकर WHO समेत तमाम वैज्ञानिकों ने चेताया था तब मोदी सरकार बिहार और बंगाल चुनाव में व्यस्त थी। कोरोना महामारी में पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है ऐसे में मोदी जी टूल-किट प्रकरण के बहाने अपनी छवि की सुधारने में लगे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!