कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा रविवार को भी भोजन वितरण कार्यक्रम रहा जारी। मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने की सराहना

सुमित यशकल्याण

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने की सराहना।

हरिद्वार। कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा चालाया जा रहा भोजन वितरण कार्यक्रम जारी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। कश्यप समाज धर्मशाला पर संगठन कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्ध करने पहुंचे सूबे के गन्ना राज्यमंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद
ने उनके इस कार्य की भरसक प्रशंसा की।

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पिछले कोरोना काल से अब तक कश्यप दल फाउंडेशन लाखों लोगों की मदद कर चुका है, अब भी संगठन कार्यकर्ता प्रतिदिन सैकड़ों लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है, जो परम सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों के भीतर बैठे हैं ऐसे में संगठन कार्यकर्ता अपनी जान हथेली पर रखकर जनता के बीच जाकर सेवा कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि सही मायने में जरूरतमंद को खाना खिलाना ही सच्ची समाज सेवा है। कश्यप दल फाउंडेशन रसोई संचालित कर आमजन तक भोजन पहुंचाने का मानवतापूर्ण कार्य कर रहे हैं उसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है।

संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप ने बताया कि आज भी संगठन द्वारा 400 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
आज ऋषिकुल मैदान, रेलवे स्टेशन, कश्यप धर्मशाला आदि इलाकों में खाने के पैकेट बनवाए गए।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप, प्रवक्ता मयंक भारद्वाज,
मिडिया प्रभारी सोनू कश्यप, संरक्षक नवीन अग्रवाल, सचिव मोहित प्रधान, अनुज कश्यप, दीपक कश्यप, मंत्री नीरज कश्यप, अमन दीप, रमीज राजा, नीतू कश्यप, बीएसपी के प्रदेश महासचिव पंकज सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!