सुनील सेठी पर मुकदमा दर्ज होने पर व्यपारियो में आक्रोश प्रशासनिक बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी ।

Haridwar/ harish kumar

हरिद्वार।आज पुरुषार्थी मार्केट के व्यपारियो ने बैठक कर प्रसाशनिक बैठकों में कोई सहयोग न देने की चेतावनी देते हुए सुनील सेठी पर दर्ज मुकदमे को वापिस लेने की मांग की व्यापारी वक्ताओं दलजीत सिंह, दीपक राणा ने एक स्वर में कहा कि प्रसाशन ने भेदभाव करते हुए सत्ता के दवाब में जनहित व्यापारियो की आवाज उठाने वाले नेता पर मुकदमा कर अपनी मंशा जाहिर की है बढ़ती लोकप्रियता ओर जनादेश से सत्ता के कुछ लोग परेशान है तभी हजारों कार्यक्रमो के होने के बाद सिर्फ दो कार्यक्रमो पर मुकदमा दर्ज करना साफ साफ राजनीतिक दवाब दर्शाता है जिसे हरिद्वार का व्यापारी सहन नही करेगा । पूरे लोकडाउन में व्यपारियो का नुकसान हुआ व्यपारियो को राहत देने की बजाय व्यपारियो पर मुकदमे किये जा रहे है जो न्यायसंगत नही अगर कानून सभी के लिए एक है तो प्रसाशन सभी पर कार्यवाही करके दिखाए सत्ता पक्ष के जितने कार्यक्रम हुए जगजाहिर है अखबारों के माध्यम से प्रसाशन के सामने है लेकिन उन पर कोई कार्यवाही क्यो नही की गई या कानून सत्ता के लिए अलग है और आम आदमियों के लिए अलग। जल्द ही सभी प्रमाणों के साथ व्यापार मंडल का प्रतिनधिनमण्डल जिला अधिकारी से भी मिलेगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया, गगन दीप , नवीन कुमार , मनोज शर्मा, रवि कुमार, बनारसी दास, नमन, गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, रिंकल , रामलाल सिंह, संजय चौधरी, नितिन कुमार, विजय पाल सिंह , हर्ष जोशी, विपिन नोटियाल उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!