विश्व प्रसिद्व धार्मिक स्थल हर की पैड़ी को चैपाटी नही बनने दिया जायेगा-तन्मय वशिष्ठ

सुमित यशकल्याण

श्रीगंगा सभा एवं पुलिस की ओर से अवैध वेण्डरों को हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी

हरिद्वार। श्रीगंगा सभा एवं पुलिस की ओर से हर की पैड़ी सहित आस-पास के गंगा घाटों से अवैध तरीके से प्लास्टिक केन,फूल,पूजा साम्रगी बेचने वालों को हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को जारी दूसरे दिन के अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वैण्डरों को हटाने तथा सामान जब्त करने का सिलसिला जारी रहा। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने मिलकर घाटों से इन सभी को हटाया। कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये कोविड कफ्रयू के बाद विश्व प्रसिद्व तीर्थस्थल हर की पैड़ी पर श्रद्वालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। धीरे धीरे गंगा घाटों पर श्रद्वालुओं की आमद से रौनक बढ़ने लगी है। इस बीच श्रद्वालुओं की सीमित संख्या में आमद के बाावजूद मालवीय द्वीप,घण्टाघर,हर की पैडी प्रवेश द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से वेण्डर प्लास्टिक केन,अन्य सामान,खाने पीने की चीजों की बिक्री होने की सूचना के बाद श्रीगंगा सभा ने इन सभी के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए उनकों हटाने तथा विरोध करने पर सामान जब्त करने का अभियान चलाया।

रविवार को हर की पैड़ी पुलिस चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी एवं श्रीगंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि के साथ अन्य पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने अभियान चलाते हुए कई वेंडरों का हटवाया तथा कई वेण्डरों द्वारा चेतावनी के वाबजूद सामान बेचने का प्रयास करने के दौरान सामान भी जब्त करवाया गया। उधर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा है कि विश्व प्रसिद्व हर की पैड़ी पर लाखों की तादाद में श्रद्वालगण आते है,विश्व भर के श्रद्वालु एवं पर्यटक यहां पहुचकर मोझदायिनी माॅ गंगा की पूजा अर्चना करते है। कोविड कफ्रयू में ढील देने के बाद यात्रियों के आगमन के साथ ही हर की पैड़ी स्थित मालवीय द्वीप,घण्टाघर सहित आस-पास के घाटों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान सहित अन्य खाने पीने की चीजों के बिक्री चोरी छिपे होने लगी। इसको देखते हुए श्रीगंगा सभा ने पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाकर घाटों को इन लोगों से मुक्त कराने का कार्य किया है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होने कहा कि विश्व प्रसिद्व तीर्थस्थल को किसी भी सूरत में चैपाटी नही बनने दिया जायेगा। तीर्थत्व की मर्यादा बनाये रखने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि गंगा सभा का प्रयास है कि यहां आने वाले हर श्रद्वालु यात्री को आध्यात्मिक माहौल की अनुभूति हो।

वही रविवार को अभियान की अगुवाई करते हुए श्रीगंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि,समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम,वीरेन्द्र कौशिक,शैलेष गौतम,अवधेश कौशिक,विकास प्रधान सहित सभा के अन्य पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने हर की पैड़ी पुलिस चैकी प्रभारी अरविन्द रतुड़ी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभियान को जारी रखते हुए उन सभी घाटों तथा स्थानों से इन हाॅकरों को हटवाया और बेचने के लिए अवैध रूप से रखे सामानों को पुलिस से जब्त करवाया। अभियान के दौरान आस-पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के लिए जरूरी उपाय अपनाने की अपील भी की,तथा कई लोगों को माॅस्क पहनने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!