जूना अखाड़े के पदाधिकारियों ने किया शासकीय निधि से जारी निर्माण कार्यो का निरीक्षण

हरिद्वार/ गोपाल रावत


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देश पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो का रविवार को अखाड़े के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी के नेतृत्व में कोठारी महंत लालभारती,थानापति महंत राजेन्द्र गिरि,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,पुजारी अमृतपुरी,थानापति परमानंद गिरि,महंत उत्तमगिरि आदिने अखाड़े में नवनिर्मित भण्डार गृह तथा अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारों पर बनाए जा रहे स्नान घाट तथा सड़क का निरीक्षण किया।

श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया इस स्थान पर प्राचीन समय से ही कुम्भ पर्व के अवसर पर जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई में निकाली जाने वाली चंाॅदी की पालकी,हौदे,घोडे,हाथी तथा अन्य कीमती माल असबाब रखा जाता रहा है।इन्ही घाटों पर गंगा किनारे नागा सन्यासियों को दीक्षा,विजणहोम तथा प्रेयस मंत्र दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर चल रहे निर्माण कार्योे को लेकर सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!