मां भारती की सेवा करने के लिए घर से निकला हूं- राकेश विज

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। कुम्भ नगरी में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से आए समाजसेवी राकेश विज द्वारा अनवरत रूप से तीन जगह निशुल्क लंगर चलाया जा रहा है, जिसमें देश दुनिया से कुंभ मेले में आए श्रद्धालु भोजन ग्रहण कर रहे हैं, कुम्भ नगरी में सप्त ऋषि आश्रम, गुरुद्वारा सिंह सभा और प्राचीन बागो वाला बागेश्वर देवता मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन ग्रहण करते हैं

राकेश विज द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में यह लंगर चलाए जा रहे हैं, खास बात यह है कि प्रतिदिन राकेश विज अलग-अलग दिन में चलाए जा रहे लंगरों में उपस्थित होकर अपने हाथों से लोगों को प्रेम और भाव से भोजन परोस कर भोजन करवाते हैं, इसी कड़ी में सप्त ऋषि आश्रम में चल रहे भंडारे में राकेश विज ने अपने हाथों से भोजन परोस कर श्रद्धालुओं को भोजन कराया।

इस मौके पर राकेश विज ने कहा कि मैं मां भारती की सेवा करने के लिए घर से निकला हूं, उन्होंने कहा कि डॉ शिवकुमार जी मेरे आदर्श हैं और वह सनातन धर्म सभा के प्रधान हैं, उनके ही आशीर्वाद से मैं अपने माता पिता की याद में यह लंगर चला रहा हूं, पहले मैंने यह सोचा था कि मैं यह लंगर 25 दिन चलाऊंगा और मेरा बजट भी 25 दिन का ही था, लेकिन जैसे ही मेरे दोस्तों को पता चला कि मैं यहां लंगर चला रहा हूं तो सभी मेरे दोस्त बढ़-चढ़कर इस मेरे पुण्य कार्य में भागीदार बन रहे हैं और आर्थिक मदद दे रहे हैं, मुझे लगता है कि यह लंगर अब कुंभ मेले के बाद भी निरंतर हरिद्वार में चलते रहेंगे, इसके अलावा राकेश विज अखाड़ों में जाकर साधु संतों को भी गुप्त दान कर रहे हैं, अगर आप भी राकेश विज की इस मुहिम से जुड़ना चाहते हैं इस मोबाइल नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं ।

राकेश विज का मोबाइल नंबर 9816030642

कुम्भ मेले के दौरान राकेश विज द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क लंगर की डॉक्टर आरपी विज प्रशासक श्री सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार, श्री सत्य प्रकाश सक्सेना, सहायक प्रबंधक सप्त ऋषि आश्रम, श्री विनोद कुमार सैनी प्रबंधक सप्त ऋषि आश्रम, डॉ शिवकुमार शर्मा अध्यक्ष श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, जो कि सप्त ऋषि आश्रम की सभी संस्थाओं के प्रधान है, श्री आई एम गोस्वामी, कार्यवाहक प्रधान मुख्य कार्यालय श्री सनातन सभा प्रतिनिधि सभा पंजाब पहाड़गंज नई दिल्ली, श्री स्वरूप बिहारी शरण जी वाइस प्रेसिडेंट श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!