आप पार्टी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के वार्ड से क्यों कि सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत, जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज से आम आदमी पार्टी द्वारा गली मोहल्लों में जाकर सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत की गई है। आप पार्टी ने अभियान की शुरुआत शहर विधायक एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के वार्ड नंबर 19 खन्ना नगर से की है, आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खन्ना नगर की गलियों में सैनिटाइजिंग का अभियान चलाया,

इस मौके पर आप नेता हेमा भंडारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज पार्टी द्वारा हरिद्वार में सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत की गई है, अभियान वार्ड नंबर 19 खन्ना नगर से शुरू किया गया है, आप कार्यकर्ता गली मोहल्लों के साथ लोगों के घर घर जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य करेंगे, उन्होंने शहर के विधायक मदन कौशिक पर आरोप लगाया कि ना तो विधायक और ना ही नगर निगम शहर में सैनिटाइजिंग करा रहे हैं ।कोरोना से हालात बिगड़े हुए हैं अस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे हैं, वैक्सीन नहीं है इन हालातों में पार्टी द्वारा ये पहल की है।

आप नेता सुरेश तनेजा ने कहा कि पूर्व शहरी विकास मंत्री और शहर के विधायक इस महामारी के समय में निष्क्रिय होकर घर बैठे हैं। आज पार्टी ने इन्हीं के वार्ड से इस अभियान की शुरुआत की है, जिससे कि डबल इंजन की सरकार तीसरी लहर से पहले तैयार हो जाए, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गलियों में सैनिटाइजिंग के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!