कोरोना से जंग में सहायता के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सांसद निधि से दिए 60लाख60हजार रुपए, 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भी कराए जा रहे हैं उपलब्ध, जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से जंग जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं, श्री निशंक ने आज कोविड-19 पीड़ितों की मदद के लिए अपने सांसद निधि से 60 लाख 60 हजार रु जारी किए हैं वही उन्होंने सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन से आग्रह करके जनपद को 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं, जिसमें पहली खेप मध्य प्रदेश उज्जैन से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है और जैसे-जैसे सिलेंडर निर्माण होते रहेंगे वह हरिद्वार जिला प्रशासन को मिलते रहेंगे, उक्त सिलेंडर बीजीएल सिलेंडर इंडस्ट्रीज उज्जैन द्वारा निर्मित किए गए हैं, इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए श्री निशंक ने सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन एवं जिला अधिकारी सी रविशंकर का आभार व्यक्त किया है

इस समय पर सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने श्री निशंक जी को आश्वस्त किया है कि इस महामारी के दौर में पूरी एसोसिएशन हर मदद के लिए तैयार है यह सिलेंडर विप्रो कंपनी द्वारा कोरोना काल मे सहायता के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!