जूना व अग्नि अखाड़े की पेशवाई आज, डायवर्जन रूट जानकर ही निकले घरों से, नहीं तो होगी बहुत परेशानी,जानें

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। कुंभ मेले में आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी पेशवाई के माध्यम से ज्वालापुर पांडे वाला में ठहरे रमता पंच अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे, 3:00 बजे पेशवाई पांडे वाला से शुरू होगी,

पेशवाई का यह है निर्धारित रूट

पांडे वाला ज्वालापुर से गुघाल रोड होते हुए पेशवाई इंद्रपुरी तिराहे पहुंचेगी, उसके बाद खुदान मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, उद्देश्वर बालिका स्कूल, जमा मस्जिद बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने से होते हुए रेल चौकी, फिर दाएं मुड़ कर ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषि कुल, रेलवे स्टेशन के सामने बाल्मीकि चौक होते हुए माया देवी प्रांगण स्थित छावनी में प्रवेश करेगी, पेशवाई के चलते आज यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है।

आज यातायात का डायवर्ट रूट

जूना व अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान दिल्ली से आने वाला समस्त यातायात को हरीलोक तिराहे से जटवाड़ा पुल की ओर न भेजकर फ्लाईओवर से सिंहद्वार भेजा जाएगा ,

पेशवाई के दौरान सब्जी मंडी की और से आने वाला समस्त यातायात को जटवाड़ा पुल से दाहिने टर्न कर सिंह द्वार भेजा जाएगा।
पेशवाई के दौरान कनखल की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को सिंहद्वार से प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषि कुल हाईवे होते हुए ऋषि कुल अंदर से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ज्वालापुर एवं सिडकुल की ओर भेजा जाएगा

पेशवाई के दौरान प्रेम नगर आश्रम चौक से रानीपुर मोड़ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंध रहेंगे,

जब पेशवाई देवपुरा चौक पहुंचेगी तो शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, देवपुरा चौक व शिव मूर्ति चौक की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा,

आज दिल्ली, देहरादून नजीबाबाद से आने वाली सभी रोडवेज की बसों व प्राइवेट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क कर वहीं से ही संचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!