फटी जींस पर बयान देकर घिरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पक्ष में आया ये अखाड़ा, ज्योतिषी पक्ष रखकर किया समर्थन, जानिये

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। फटी जींस पर बयान देकर विपक्षियों और सोशल मीडिया के निशाने पर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समर्थन में श्री अटल परशुराम अखाड़ा आ गया है अखाड़े के अध्ययन पंडित अधीर कौशिक ने कहां है कि जोतिष शास्त्र में भी फाटे कपड़े पहनने से दरिद्रता आती है उल्लेख मिलता है उत्तराखण्ड देवभूमि है और ये संदेश यहाँ से आज नही तो कल समाज के बीच मे जाना ही था । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जी ने कोई गलत बात नही कही अगर आप दरिद्रता जीवन मे नही चाहते तो फाटे कपड़े न पहने फिर वो चाहे महिला हो या पुरुष सभी पर ये शास्त्रोपदेश लागू होता है ।। धन्यावाद मुख्यमंत्री जी जो ये आप पर कटाक्ष कर रहे है वो मूर्ख है अपनी संस्कृति और पहनावे को भूल चुके अंग्रेज है जो ये नही जानते भारत की संस्कृति ओर सभयता सबसे प्राचीन है सनातन का अर्थ ही है सबसे पुराना ओर ये सनातन धर्म को लेकर ही भारत एक दिन विश्वगुरु बनेगा इन्ही विचारो से,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!