2022 मे कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जुटे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी।

haridwar / sumit yashkalyan

आज कांग्रेस पार्टी की एक जनसभा रानीपुर विधानसभा के घासमंडी श्री वाल्मीकि धर्मशाला में आहुत की गई,जिसमें कांग्रेस में शामिल हुए व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी का ढोल व पुष्प वर्षा कर ज़ोरदार स्वागत किया गया व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आवाहन किया गया ।

कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुए कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी ने कहा की राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बंनने जा रही है चौधरी ने की भाजपा सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है राज्य में भय मुख और भ्रष्टाचार की मार झेल रही जनता अब भाजपा को धरातल तलाशने को मजबूर करेगी,चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री बदलने से सरकार के भ्रष्टाचार छुपने वाला नहीं है। कुम्भ से लेकर राज्य की आपदाओं तक में भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा सरकार के पतन का समय आ गया है ।चौधरी ने कहा राज्य का युवा दूसरे राज्यों में जा कर काम की तलाश में दर दर की ठोकर खा रहा है राज्य में पलायन से गाँव के गाँव ख़ाली हो गए है अब जनता भाजपा को माफ़ करने वाली नही है ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री किरनपाल बाल्मीकी और श्रमिक नेता रजबीर चौहान ने कहा की संजीव चौधरी ने आने से पार्टी मज़बूत होगी आज पुरे प्रदेश में सभी वर्ग के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तह है भाजपा मात्र जुमलों वाली पार्टी है जिसको अब जनता समझ गई है ।
कार्यक्रम संयोजक अनिल तेश्वर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाए ।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष नितिन तेश्वर,प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस अमन कुमार,गढ़वाल संयोजक राजू कुमार,सुनील काँगड़ा,ज़िला यूथ कांग्रेस रवि बहादुर,पार्षद तासिंन,पूर्व पार्षद अरविंद चंचल,पार्षद प्रतिनिधी नवाज़ अंबासी,सतीकि गड़ा,पार्षद ज़फ़र अंबासी,धनेश कुमार,विकास बोहरा,अमित मंगोलिया,सुनील दत्त,अमरदीप छाछर,प्रमोद गोयल,मनु सूद,शुभम बिडला,आशु लोहट,रवि,दीपक पहवल,अमित,अरविंद,राजन,ऋतिक,संजय,आनंद,सागर,सोनू ,विजय धिमान,सुरेश मखीजा,पुष्पेंद्र गुप्ता,जगदीप भारद्वाज,आरएन उपाध्याय,भगवान सिंह तोमर,आर एस पाल,एके शर्मा,राम अवाध यादव,अनिल सिंह,चंद्रकांता,राशि,पुष्पांजलि व निशा आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!