कोरोना से ठीक होकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, लोगो से की अपील,जानिये

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार।

-योगी आदित्यनाथ की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की तारीफ

कोरोना संक्रमित होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के सुर बदल गए हैं जहां पहले सरकार से दिव्य और भव्य कुंभ कराने के लिए बार-बार कहने वाले नरेंद्र गिरी अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने को कह रहे हैं आपको बता दें कि 11 अप्रैल को नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में रेफर किया गया था फिलहाल उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है पर थोड़ी कमजोरी महसूस कर रहे हैं उन्होंने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं वे सराहनीय योग्य है इस कोरोना काल में भी योगी आदित्यनाथ सबकी समस्या दूर करने में लगे हुए। साथ ही नरेंद्र गिरी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होने के लिए कहा है उनका कहना है कि जिस तरह लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं यह किसी आपदा से कम नहीं है इसमें उचित यही है कि जो सरकार और प्रशासन कह रहा है उसे माने और हो सके तो योग भी करें मुझे रिकवर करने में योग ने बहुत साथ दिया है आपको बता दें कि लगातार निरंजनी अखाड़ा में आए कुंभ में साधु संतों की भी कोरोना से निधन हो रहा है जिसमें अब तक निरंजनी अखाड़े के तीन संतों का निधन कोरोना वायरस के कारण हो चुका है. जिसमे निरंजनी अखाड़े के महंत मनीष भारती, राकेश पुरी, प्रेमलता गिरि  जिस पर भी अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने अपना दुख व्यक्त किया है।

बाइट:- नरेंद्र गिरी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!