माता पिता की स्मृति में खोलें सेवा के दरबार, पालमपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राकेश विज कुंभ मेले में तीन जगह चला रहे हैं लंगर

सुमित यशकल्याण

माता पिता की स्मृति में खोलें सेवा के दरबार,

कुंभ नगरी हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से आए राकेश विज श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र चला रहे हैं। राकेश विज ने अन्न क्षेत्र अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में चलाए जा रहे हैं, जो कि कुंभ क्षेत्र में तीन जगह चलाए जा रहे हैं। कुंभ मेले की अवधि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा,

– हरिद्वार में 12 साल बाद लगने वाला धर्म और आस्था का महापर्व कुंभ मेला चल रहा है, इस मेले में श्रद्धालु देश दुनिया से पहुंचकर गंगा स्नान पूजा पाठ करके पुण्य अर्जित करते हैं, इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश के पालमपुर ,जिला कांगड़ा के रहने वाले राकेश विज ने आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है, राकेश विज ने अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में तीन जगह मेला क्षेत्र में लंगर शुरू किए गए हैं, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन कर रहे है, राकेश विज का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन कराने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में तीन जगह लंगर शुरू किए हैं, जो कुम्भ अवधि के दौरान चलते रहेंगे, उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है उनके पिताजी बनारसी लाल पंजाब के गुरदासपुर जिले की धारीवाल नगरपालिका के 30 सालों तक चेयरमैन रहे, उनकी याद में उन्होंने अपना पैतृक घर भी एक धार्मिक ट्रस्ट को दान कर दिया है ,वहां पर कैंसर और किडनी का अस्पताल बनाया जा रहा है, और इस मेले में भी उन्हीं की याद में मेरे द्वारा यह लंगर चलाए जा रहे हैं ।

राकेश विज ,लंगर चलाने वाले श्रद्धालु

अपनी माता पिता की स्मृति में चलाए जा रहे लंगर में राकेश विज स्वयं लोगों को खाना परोसते हैं और बहुत ही प्रेम भाव से खाना खिलाते हैं। उनके इस भाव को देखते हुए लंगर चखने वाले श्रद्धालु भी उनकी उनके इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!