एनसीसी इकाई द्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कोटद्वार में संयुक्त रूप से किया पर्यावरण दिवस का ऑनलाइन आयोजन

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी इकाई कोटद्वार एवं गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा संयुक्त रुप से ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया। गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड, विश्वविद्यालय हरिद्वार के एनसीसी अधिकारी डॉ० राकेश भुटियानी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो० रूप किशोर शास्त्री, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार, डॉ० पी०द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के अभिनंदन एवं स्वागत के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रूप किशोर शास्त्री जी ने पर्यावरण और परिस्थितिकी तंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। आपने जीव-जंतु, पेड़-पौधों और वनस्पतियों को भारतीय संस्कृति के देव तत्व माना, आपने कहा कि प्रकृति का आदर और संरक्षण करना ही भारत की सांस्कृतिक पहचान है। आपने पर्यावरण संरक्षण के लिए अष्टांगिक मार्ग के अंतिम अपरिग्रह को अपनाने पर बल बल दिया।


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की प्राचार्य प्रो ० जानकी पंवार ने वर्तमान में कोविड की विषम परिस्थिति में पर्यावरण के बचाव का संदेश दिया। आपने बताया की पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्स्थापना समय से न की गई तो इसके परिणाम भयावह होंगे। आपने बताया की एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से जन जागरूकता अभियान वर्तमान की मांग है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री विनय सेठी, नोडल अधिकारी, पर्यावरणीय जागरुकता एवं मूल्य चेतना प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने मैं और मेरा पर्यावरण विषय पर एनसीसी कैडेट्स को प्रभावशाली व्याख्यान दिया। आपने परिस्थितिक तंत्र होने वाले नुकसान के कारण परिणामों से एनसीसी कैडेट्स को चेताया और बताया कि हमें अपने परिस्थितिकी तंत्र को बचाने की शुरुआत अपने से करनी होगी।


इस अवसर पर पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं लाइव वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट विशाल टेश्वर, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर, कैडेट मयंक सिंह रावत, महाविद्यालय कोटद्वार द्वितीय स्थान पर एवं कैडेट तृप्ति नेगी, कोटद्वार तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रियंका, कोटद्वार प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान कैडेट अभिनव विश्नोई, गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर कैडेट रोहित सिंह रोतेला, कोटद्वार रहे। लाइव वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंडर ऑफिसर अंजलि नेगी, महाविद्यालय कोटद्वार, द्वितीय स्थान पर विशाल मिश्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, एवं तृतीय स्थान पर कैडेट प्रवेश बराक, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय रहे। सभी प्रतिभागी जीती पर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम में कुल 164 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा भेजे गए पोस्टर और स्लोगन की 10 मिनट की वीडियो भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ राकेश भुटियानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० स्मिता बडोला, कैडेट इशांक, अंजलि नेगी, अभिनव विश्नोई, मो० अफजल, प्रवेश, वर्धन शाह, अनन्या द्विवेदी, मयंक वर्मा आकाश, मोहम्मद कैफ, प्रवेश बराक, रितु, विशाल वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!