मिशन हौसला। थाना कनखल पुलिस ने जरूरतमंदों को बाटा राशन ,जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। मिशन हौंसला के अन्तर्गत थाना कनखल पुलिस द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराया गया राशन- 1. बलवंत सिंह नेगी पुत्र सतीश सिंह निवासी- पतित पावन आश्रम सन्यास रोड कनखल हरिद्वार ने सूचना दी कि मैं काफी समय से बीमार हूं। मेरे परिवार को राशन की आवश्यकता है।।                                                  2.  जगवती देवी पत्नी शिवकुमार निवासी- भूसे की टाल निकट थाना कनखल ने सूचना दी कि मेरे पति मजदूरी करते थे। लेकिन लाकडाउन के कारण काम न मिलने के कारण मेरे पति आजकल बेरोजगार है। हमारे पास राशन नहीं है। हमें राशन की आवश्यकता है।                                      3. शिवकुमार पुत्र हरेराम निवासी- पंजाब सिंध क्षेत्र कनखल हरिद्वार ने सूचना दी कि मैं विकलांग हूं। मेरी पत्नी बीमार है। मुझे राशन की आवश्यकता है।                                                                  उक्त सूचनाओं से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कनखल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कनखल को अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक कनखल के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कनखल द्वारा तत्काल राशन की व्यवस्था कर बलवन्त सिंह नेगी की पत्नी बसन्ती देवी, जगवती देवी और शिवकुमार के घर पर जाकर राशन उपलब्ध कराया गया और मास्क भी वितरित किये गये। बसन्ती देवी, जगवती देवी और शिवकुमार द्वारा राशन उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कनखल द्वारा उक्त परिवारों को भविष्य में भी उचित सहायता का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!