हरिद्वार मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा युवा संगठन का गठन ,

हरिद्वार / वासुदेव राजपूत

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक का आयोजन रानीपुर मोड़ स्थित होटल में किया गया। बैठक में उत्तरांचल पंजाबी महासभा युवा संगठन का गठन किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रमोद पांधी और जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने बताया कि आज महासभा द्वारा सर्व सहमति से जिला युवा टीम और हरिद्वार एवं भीमगोडा टीम के सांथ ही भीमगोडा जॉन की महिला टीम का भी गठन किया गया हैं।

इनकी हुई घोषणा
जिला युवा टीम में जिला युवा चेयरमैन रोहित सेहगल, जिला प्रभारी दीपक टंडन, जिला युवा अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा, जिला महामंत्री कुंज भसीन, जिला संयोजक अक्षत कुमार व चेतन कोचर, जिला कोषाध्यक्ष गौरव मैसून, और जिला संगठन मंत्री बने केतन सहगल।

हरिद्वार जॉन का चेयरमैन पंकज अरोड़ा और अध्यक्ष किशन बजाज को बनाया गया है। इसके साथ ही भीमगोडा जॉन में चेयरमैन गुलशन भसीन और अध्यक्षसचिन अरोड़ा महामंत्री पद लव दत्ता को सौंपा गया है। उपाध्यक्ष पद पर सन्नी अरोड़ा, अजय वाधवा, हर्ष अरोड़ा, हरपाल सिंह उप्पल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भीमगोडा जोन में मंत्री पद की जिम्मेदारी विजय कुमार, लवली, राजेश सुखीजा, हरीश गुजराल, संजय कालरा व सन्नी अरोड़ा, विशाल मलिक को सौंपी गई है। साथ ही मीडिया प्रभारी रोबिन सिंह को बनाया गया है।

भीमगोडा जोन में महिला टीम की अध्यक्ष गीता सरीन, महामंत्री डॉली अरोड़ा और उपाध्यक्ष पद पर गीता कपूर को मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने सभी नवनयुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हमारा संगठन गैर राजनैतिक है ऐसे में कुछ लोग समाज को बाटने का काम कर रहे हैं जिसको सफल नही होने दिया जायेगा। पंजाबी महासभा हमेशा से समाज के विभिन्न वर्गो के लोगो की मदद करने का काम करती आ रही है तथा आगे भी करती रहेगी। नवनयुक्तयुवाजिला अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उस पर में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का पूरा प्रयास करूँगा। सांथ ही पंजाबी महासभा के बैनर तले आने वाले दिनों में मेडिकल कैंप, पौधारोपण व रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सर्दियों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। नवनयुक्तजिला महामंत्री कुंज भसीन और जिला संयोजक अक्षत कुमार ने कहा की संगठन द्वारा समाज को गति देने व समाज के लोगो की सेवा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हम सभी का उददेशय समाज में लोगो की सेवा करना तथा पंजाबी समाज को मजबूत करना है। उन्होने कहा कि खेद का विषय है कि कुछ लोग अपनी महत्वकाक्षा के चलते समाज को तोडने का काम कर रहे है जो किसी भी स्थिति में उचित नही है हम सभी को मिलकर समाज को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा,
प्रदेश उपाध्यक्ष करण मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कोचर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार कुमार,प्रदेश सचिव विमलेश अहूजा, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रमोद पांधी, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि मनचंदा, संगठन मंत्री प्रवीण गाबा, सुनील तलवार, जिला प्रभारी बलवंत कपूर, नरेंद्र ग्रोवर, गढ़वाल प्रभारी राज ओबरॉय, मीडिया प्रभारी कुणाल दरगन, करण खुराना, जिला उपाध्यक्ष अनिल पुरी, ओम पाहवा, जोगेंद्र अरोड़ा, हर्षवर्धन सिंह, वीरेंद्र शर्मा, राजन सेठ, संजय अरोड़ा, बृजमोहन खन्ना, सुरेंद्र शर्मा, मानीन सचदेवा, हरिओम अनेजा, पारस गुलाटी, मुकेश आहूजा, नरेंद्र बांगा, दलजीत सिंह, जिला मंत्री दुर्गेश खन्ना, दीपक कपूर, पारस अरोड़ा, निशांत भाटिया, रवि कुमार, पुनीत नागपाल, संदीप चड्ढा, गगन पाहवा, गौरव अरोड़ा, इमेश कपूर, हिमेश अरोड़ा, अजय मगन, गगनदीप देशवाल, अमित अरोड़ा, अमित भाटिया, पारस डेरा, अजय भाटिया, गुरविंदर सिंह, सांथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे परविंदर सिंह और सर्वजीत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!