12 साल में एक बार निकलने वाली अखाड़ो की पेशवाई की दिव्य और अद्भुत दर्शन,देखें वीडियो,

Haridwar/Sumit Yashkalyan

हरिद्वार। कोरोना वायरस में हो रहे हरिद्वार में महाकुंभ कि आज पहली पेशवाई है। नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े कहे जाने वाले श्री निरंजनी और श्री आनंद अखाड़े की आज पेशवाई है। हरिद्वार के smjn पीजी कॉलेज में बनाई गई निरंजनी और आनंद अखाड़े की छावनी से आज पूरे जोश खरोश के साथ संतों की पेशवाई निकली। इस मौके पर बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। हालांकि कोविड-19 चलते श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम अवश्य रही। लेकिन संतों का जोश देखते ही बन रहा था। निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। पेशवाई का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। इस मौके पर ड्रोन और हेलीकाप्टर की मदद से भी पेशवाई पर फूलों की वर्षा की गई। पेशवाई में पूरे शाही अंदाज में साधु संत अपने-अपने अपने रथों पर बैठकर निकले। पेशवाई में बड़ी संख्या में हाथी , ऊंट और घोड़े चल रहे थे । जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!