बड़ी खबर। कोरोना पॉजिटिव नरेंद्र गिरी महाराज से मिले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही, जानिए पूरी खबर

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कोरोना पॉजिटिव होने से संत समाज में खलबली मची हुई है, इस सबके बीच स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है नरेंद्र गिरी के पॉजिटिव होने के बावजूद अभी थोड़ी देर पहले उनसे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर उनसे मुलाकात की और किसी ने कोरोना पॉजिटिव नरेंद्र गिरी महाराज से उनको मिलने से नहीं रोका, नरेंद्र गिरी महाराज भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने की चाह में यह भी भूल गए कि उनसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी कोरोना संक्रमित हो सकता है, भगवान बचाए ऐसे बाबा से,

कुम्भ नगरी हरिद्वार से कुंभ मेले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कुंभ मेले के लिए उत्तरदाई साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरी महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। इस दौरान जब उनका कोरोनावायरस किया गया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कुंभ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण संस्था मानी जाती है। हरिद्वार महाकुंभ की तैयारी भी अखाड़ा परिषद से जुड़े साधु संतों द्वारा एक ही जा रही थी लेकिन शाही स्नान से 1 दिन पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को कोरोना होना शुभ संकेत नहीं है। क्योंकि नरेंद्र गिरी महाराज ने अभी हाल ही में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!