राज्य मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने पीपीई किट पहनकर बेस हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, नोडल अधिकारी दयानंद सरस्वती की व्यवस्थाओं से संतुष्ट आये मंत्री, देखें वीडियो

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। आज मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द, पीपीई किट पहन कर मुख्य चिकित्साधिकारी एस. के. झा के साथ बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सभी मरीजो से मिले। मंत्री ने चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियों का हौंसला बढ़ाया, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी दयानंद सरस्वती, डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा ।

बता दें कि पतंजलि योगपीठ और राज्य सरकार संयुक्त रुप से बेस हॉस्पिटल का संचालन कर रही है।कुम्भ मेले के सकुशल संपन्न होने में अपनी अहम भूमिका निभा चुके उप मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती को इस हॉस्पिटल का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो दिन रात मेहनत करके अस्पताल में साफ सफाई और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं, निरीक्षण के दौरान मंत्री यतिस्वरानंद साफ सफाई व्यवस्था और हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट आए , उन्होंने कहा कि जल्दी हो इस हॉस्पिटल में अन्य सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी।आधार हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाने के लिए स्वामी रामदेव व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जताया आभार,

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने कहा कि ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बढ़ाने पर सरकार का पूरा फोकस है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!