ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में फ्रंटलाइन, हेल्थ वर्कर्स, 45 साल से अधिक एवं वरिष्ठ नागरिकों को लगातार लग रही है वैक्सीन, रेडक्रास सचिव डॉ नरेश चौधरी और स्वयं सेवकों के सेवा भाव की हो रही है तारीफ

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

जिलाधिकारी सी.रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस. के. झा के मुख्य संयोजन एवं रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर फ्रंट लाइन, हेल्थ वर्करस, वरिष्ट नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन कार्य लगातार चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर, जिसमे फ्रंट लाइन, हेल्थ वर्करस, वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस लगाई जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी । रेड क्रास स्वयं सेवक वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिये सभी को जागरूक कर रहे हैं कि वैक्सीन लगने के बाद भी सही तरीके से मास्क लगाना जरूरी है तथा बार बार हाथों को धोना एवं दो गज की दूरी बनाये रखना भी आवश्यक है। साथ ही साथ रेड क्रास स्वयं सेवक ’’दवाई भी और कडाई भी’’ प्रधानमंत्री सन्देश को जनसन्देश के रूप में पालन करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों द्वारा रेड क्रास सचिव डा. नरेश चौधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल, डा. अवधेश, प्रतिभा, डा.उर्मिला पाण्डेय, शैलजा, सलोनी, श्रीमती पूनम, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, कमल कुमार आदि सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। ऋषिकुल महाविद्यालय कोविड-19 वैक्सीनेसन सेन्टर पर विशेषकर चलने फिरने में असमर्थ,अति वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी गाडी में ही बैठे हुए वैक्सीन लगवाने की गई सुविधाओं की, वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लाभार्थी रेड क्रास सचिव डा. नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम की विशेष सराहना कर रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एच.डी. शाक्य, उत्तराखण्ड रेडक्रास प्रतिनिधि डा. प्रवीण कुमार ने भी वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण किया एवं वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेड क्रास सचिव डा. नरेश चौधरी और रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से किये जा रहे कार्यो की विशेष सराहना करते हुए कहा कि डा. नरेश चौधरी एवं रेड क्रास स्वयं सेवक कोरोना काल के प्रथम दिन से ही स्वा9स्थ्य विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित भावना से बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0 डी0 शाक्य ने यह भी अवगत कराया कि रेड क्रास के सहयोग से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोजाना कोरोना जाँच (RT CPR) निशुल्क की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!