आम आदमी पार्टी ने पौड़ी गढ़वाल मे जरूरतमंदों को भेजी मेडिकल किट और ऑक्सीमीटर ।

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

आम आदमी पार्टी द्वारा देहरादून से आज एक छोटे ट्रक में जिला-पौड़ी गढवाल की सभी छह विद्यानसभाओ में लिये थर्मल स्क्रेनिंग, ओक्सोमीटर, सेनेटाईजर व मेडिकल किटे (दवाईयां) एक छोटे ट्रक मे कोटद्वार भेजी गयी और जिसको की आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा व सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र जजेडी की देख-रेख में सभी छह विद्यानसभाओ के लिये देहरादून से भेजी गयी। जिसमे यमकेश्वर, लैन्सडाॅउन, चैबट्टाखाल, पौड़ी व श्रीनगर की विद्यानसभाओ में उक्त सामग्री एक-एक कर गाड़ियो संगठन मंत्री व सेक्टर प्रभारियो के सुपुद्र कर सभी विद्यानसभाओ में भिजवाई गयी।  प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा मे ने बताया की उक्त आम आदमी पार्टी द्वारा घर-घर जाकर उक्त मेडिकल किट के माध्यम से आम आदमी के कार्याकर्ता पूरे उत्तराखण्ड वासियो की थर्मल स्क्रेनिंग से शरीर का तापमान जाॅच करेेगे व साथ ही ओक्सोमीटर  लेवल देख सकेंगे व मेडिकल किटे में दिये गये डाॅक्टर से नम्बर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर स्वास्थ्य का लाभ ले सकेंगे व डाॅक्टर से परामर्श में मेडिकल किट से दवाई लेकर स्वास्थ्य उपचार कर सकेंगे ताकि इस अभियान से पहाड़ में सभी स्थानो व दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रो में भी इस कार्याक्रम के तहत लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुॅचा सकेंगे ताकि पूरा प्रदेश कोविड-19 की महामारी से मुक्त हो सके ।

कोटद्वार विद्यानसभा में आम आदमी पार्टी के द्वारा सेक्टर प्रभारी के माध्यम से जो 24 सदस्य टीम मेडिकल किट वितरण व थर्मल स्क्रेनिंग, ओक्सोमीटर से कोटद्वार क्षेत्र में अलग-अलग लेागो की जाॅच करने के लिये बनाई गयी है उसमें आम आमदी पार्टी कोटद्वार विद्यानसभा के सदस्यो के नाम जो भास्कर बुडाकोटि, राजेश जखमोला, सरेन्द्र सिह, सुशील कुमार, प्रदीप नेगी, विजेन्द्र भारद्वाज, मोहित चैधरी, तनुज रावत, संजय बर्थवाल, जीवन जलाल, देवेन्द्र अधिकारी, सुभाष चाल्र्स, मेहताब रावत, विरेन्द्र रावत, शिव प्रसाद धसमाना, डाॅ0 विनोद सांमन्त, अजय कुमार, अमित दानी, संजय नेगी, रचना देवी, सुबोध मंमगाई, उज्जवल, मुकेश, गौरव रावत आदि है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!