प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में चिराग वेंचर्स व् सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा तीन दिवसीय उघोगिक प्रदर्शनी का शुभारम्भ सिडकुल मनुफक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों व् चिराग वेंचर्स टीम द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया l

प्रदर्शनी में मुख्यतया सरकारी विभागों ने आम जन को सरकारी की नयी योजनाओ को बताने के लिए प्रतिभाग किया है नॉर्थेर्न रेलवे, उत्तराखंड जैव विभाग, मत्सत्य पालन, गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड, रेशम निदेशालय , उद्योग निदेशालय , एकिकप आजीविका सहयोग प्रयोजना उद्यान एवं खाद प्रशिक्षण विभाग , जिला सहकारी बैंक , उद्योगों में विज़ार्ड कम्प्रेस्सोर्स , पैक इम्पेक्स, वर्दमान इंडस्ट्रीज, सेफ़गार्ड इंडस्ट्रीज कलर लिफेंसइन्सेंस कृष्णा इंजीनियरिंग व् ६० लगभग उद्योगों ने प्रतिभाग किया है l

हरेंद्र गर्ग, अध्यक्ष एस एम् ए यु व महा सचिव राज अरोड़ा जी ने कहा की कोविड महामारी के दौरान सभी विभागों व् उद्योगों को बहुत हानि हुई है इस प्रदर्शनी द्वारा हम फिर से सब विभागों व् आमजन व् व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे है

चिराग वेंचर्स के डायरेक्टर श्री तुषार अग्रवाल जी ने कहा इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महामारी के बाद इस आयोजन द्वारा उद्योगों व् व्यापारियों को आपस में सामंजस्य बनाने व् सरकार की नयी नीतियों से सभी को अवगत करना बताया व् सभी से आयोजन को सफल बनाने की अपील की l

कल दिनांक २६ ,प्रदर्शनी के दूसरे दिन का शुभारम्भ माननिये श्री सतपाल जी महाराज ,कैबिनेट मिनिस्टर उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जायेगा , सभी उद्योगों से निवेदन है की समय से आकर हमारे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करे l

सिडकुल मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड से श्री मनमोहन जैन , संरक्षक , श्री रणजीत जालान,श्री राजेंद्र त्यागी – सीनियर वाईस चेयरमैन , श्री आशीष गुप्ता – कोषाध्यक्ष, श्री लोकेश लोहिया,श्री मुकुल चंद्र, श्री अजीत सक्सेना, श्री सुमीत अग्रवाल , श्री अश्वनी खुराना , श्री निखिल गोयल, श्री राहुल सिंघवी व् सभी पदाधिकारियों ने शुभारम्भ करवाया व् सभी प्रतिभागी प्रदर्शकों का उत्साह वर्धन व् स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!