कल सोमवती अमावस्या है इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि ये कोरोनाकाल की सोमवती अमावस्या है जो कि श्रद्वालुओ के लिए खुशी नही बल्कि मायूसी लेकर आई है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कल गंगा जी मे सोमवती स्नान पर रोक लगा दी है। कल न तो बाहर से कोई यात्री हरिद्वार मे प्रवेश कर पायेंगा और न ही स्थानीय श्रद्वालु गंगा मे स्नान कर पायेंगे । गंगा घाटो पर पुलिस तैनात कर दी गई है। गंगा स्नान करते पाये जाने पर पुलिस द्वारा कडी कार्यवाही की जायेगी।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.