मां गंगा के अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ घोर पाप – सुनील सेठी,

हरिद्वार/ हरीश कुमार

हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर चल रहे पुरोहित समाज के धरने को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने साथियो सहित उपास्थित होकर समर्थन देते हुए मां गंगा को नहर बताने वाले आदेश को वापिस लेने की मांग की। सुनील सेठी ने धरने पर कहा कि आदि अनादि काल से मां गंगा हरकी पौड़ी पर निवास करती है अविरल धारा मैं बहती है पुराना ब्रह्मकुंड जिसे दुनिया जानती है जहाँ आस्था की डुबकी लगाती है उस पौराणिक स्थान को पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार द्वारा नहर बताना निंदनीय है जिसका खामियाजा पूर्व सरकार ने उठाया और अगर वर्तमान सरकार ने इस आदेश को वापिस नही लिया तो इस सरकार को भी इसका दंड भुगतना पड़ेगा हम पुरोहित समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है अगर जल्द आदेश वापिस नही लिया गया तो सड़को पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा मां गंगा के अस्तित्व करोड़ो श्रद्धालुओ की भावनाएं आहत करने वाले अध्यादेश को निरस्त करने तक विरोध जारी रहेगा ।

समर्थन देने वालो में मुख्य रूप से जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, ज्वालापुर अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय, मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, प्रीतम सिंह, सुनील कुमार, विनोद गिरी उपस्तिथ रहे एवं साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी पदम् चौहान,आचार्य करुणेश मिश्रा जी ने भी अपने साथियो सहित धरने को समर्थन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!