हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार । शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में पुलिस को नहीं मिले सबूत, सूत्रों से खबर, जल्द लग सकती है मामले में एफआर, बीती 5 मई को छत्तीसगढ़ की युवती ने पंड्या पर दुष्कर्म की कराई थी एफ आई आर, शांतिकुंज की सेविका रह चुकी है आरोप लगाने वाली युवती, शैलबाला दीदी को भी बनाया था आरोपी, हरिद्वार पुलिस कर रही थी मामले में जांच, जांच में नहीं मिले दुष्कर्म के सबूत, बड़ी राहत, शांतिकुंज के करोड़ों स्वयं सेवियों के लिए खुशी की खबर,