आप पार्टी का अभियान “आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प” जारी, घर घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की कर रहे हैं जांच,

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा ‘आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प ‘ कार्यक्रम के तहत आज चौथे दिन घर घर जाकर ऑक्सिमिटर के माध्यम से लोगो का ऑक्सीजन लेवल एवम पल्स नापकर उन्हें स्वास्थ संबधी एवम कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने का कार्यक्रम लगातार जारी है। हरिद्वार विधानसभा में अलग अलग टीम द्वारा वार्डो में जांच की जा रही है।


इस अभियान के तहत खन्ना नगर, मॉडल कालोनी, शिवलोक, तिबरी, संजय नगर, कुंज गली , रामबाड़ा, हनुमान गड़ी, अहबाब नगर, निर्मला छावनी आदि अन्य कई क्षेत्रों में जांच की जा चुकी है।

आप जिलाध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में आज भी लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है।उसे देखकर इस अभियान के चलते लोग बढ़चढ़कर अपनी जांच करवा रहे है और पार्टी पर अपना विश्वास जता रहे है। हेमा भण्डारी ने बताया कि जांच किसी भेदभाव की भावना से नही की जा रही इसलिए अलग अलग राजनैतिक पार्टियों के लोग भी जांच करवांने में पीछे नही हट रहे। हरिद्वार शहर विधानसभा से अलग अलग टीमो का नेतृत्व पवन कुमार धीमान, विधान, शिवम, एहतेशाम जैदी, अर्जुन सिंह, मयूर उप्रेती, एडवोकेट सुल्तान और सोनिया कामरा, कर रहे है। बाकी सभी क्षेत्रों में इस अभियान को चलाया जाएगा और सबको कोरोना से सावधानी के बारे में बताया जाएगा। सभी क्षेत्रवासियों को इमरजेंसी नंबर भी उपलब्ध कराए जा रहे है जिसके माध्यम से कोई भी परेशानी हो तो संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!