कुम्भ मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लेकर बड़ी संख्या में कल साधु संत हर की पौड़ी से करेंगे शंखनाद -महंत रूपेंद्र प्रकाश

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। कल 24 तारीख को बड़ी संख्या में साधु, संत दोपहर 3 बजे हर की पैड़ी में इकट्ठा होंगे और शंखनाद के साथ पूरी क्षमता से उद्घोष करेंगे, इस मौके पर सन्तो द्वारा अपने हाथ में गंगाजल लेकर प्रतिज्ञा करेंगे कि आज से पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे और कुंभ में आने वाले अपने भक्तों से भी पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की अपील करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण समिति महाकुंभ 2021 के संयोजक प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि इस बार कुंभ को हम पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ मनाएंगे, सारे साधु संत अपने भक्तों को कहेंगे कि कुंभ में आएंगे तो अपना थैला अपने साथ लेकर आए और जहां पर भी पॉलिथीन दिखती है उसको उठाएंगे और पानी की बोतल में भरकर इको ब्रिक बनाएंगे, जिसको हरिद्वार में नजदीकी सेंटर पर देंगे या अपने साथ घर ले जाएंगे, इसमें 30 से 40 महिलाएं पॉलीथिन कवर ला कर देगी, जिसे साधु संत प्लास्टिक की बोतल में डालेंगे और पॉलिथीन युक्त जिनको बोतल में बंद करेंगे,उन्होंने कहाँ की हर की पैड़ी से यह संदेश संपूर्ण विश्व में जाएगा कि सभी साधु संतों कुम्भ मेले में पवित्र हर की पौड़ी से पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ बनाने का संकल्प लिया है, अपने भक्तों को भी यह संकल्प दिलाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!