पालघर में संतो की माॅब लिंचीग पर आधारित फिल्म के पोस्टर का संत समाज ने किया अनावरण

हरिद्वार/ गोपाल रावत


हरिद्वार। गत दिनों पालघर महाराष्ट्र में संतो की हत्या से पूरा देश तथा संत समाज उद्वेलित हो उठा था। इस विभत्स हत्याकाण्ड ने मानवीय संवदेना को झकझोर कर रख दिया था। पालघर की इस घटना व संतो की हत्या माॅब लिचिंग तथा गौहत्या जैसे संवेदनशील विषय पर प्रख्यात सिने अभिनेता पुनीत इस्सर तथा उनके पुत्र सिद्वान्त इस्सर एक फिल्म संहार-द-नरसंहार बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का शीर्षक गीत तथा पोस्टर गत दिवस दिल्ली में रिलीज किया गया। इस विमोचन समारोह की विशेष बात यह रही कि इसमें संभवतः पहली बार साधु-संतो की उपस्थिति दर्ज की गयी। इस कार्यक्रम में जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि,राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,श्रीमहंत परमानंद सरस्वती,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि,श्रीमहंत महेश गिरि महाराज पूर्व सांसद ने संयुक्त रूप से फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया तथा शीर्षक गीत रिलीज किया। फिल्म के लेखक तथा निर्देशक सिंद्वांत इस्सर ने बताया इस फिल्म के माध्यम से संतो की माॅबलिचिंग तथा गौहत्या जैसे संवदेनशील मुदद्ों के सत्य को उजागर करने का प्रयास किया गया है। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि इस फिल्म से पालघर की नृशंस घटना से परदा हट जायेगा और सत्यता सामने आएगी। उन्होने कहा पूरे देश में माॅवलिचिंग की घटनाएं मानव संवदेनाओं को झकझोर रही है। इन घटनाओं के पीछे की सत्यता समाज के सामने आनी चाहिए। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने फिल्म निर्माता पुनीत इस्सर,उनके पुत्र सिंद्वात इस्सर तथा पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसे संवेदनशील विषय पर फिल्म बनाना अत्यन्त साहस और दृढ निश्चय का परिचायक है। उन्होने फिल्म के सफल होने की कामना करते हुए कहा कि निश्चय ही यह फिल्म माॅव लिचिंग नरसंहार जैसी विभत्स घटनाओं की सत्यता समाज के सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!