देहरादून ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड के डीजी हेल्थ के आवास पर एक कौवा मृत पाया गया है देहरादून में अभी तक 6 कौवो की मौत हो गई है, दो कौवो के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं, कौवो की मौत की वजह जांच आने के बाद ही पता चल पाएगा, प्रदेश में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा।