लघु व्यापार एसोसिएशन के हुआ विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बड़ी संख्या में सम्मिलित व्यापारियों को दिलाई सदस्यता

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन का विस्तार करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रोड़ी बेलवाला ,विष्णु घाट, सीसीआर घाट ,ललिता घाट इत्यादि समस्त गंगा के घाटों पर फुल प्रसाद बिंदी चूड़ी माला विक्रेता लघु व्यापारियों की रोड़ी बेलवाला इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष कुमारी मंजुल तोमर पिंकी, उपाध्यक्ष गौरव मित्तल ,नितिन अग्रवाल ,महामंत्री अंकित कुमार, अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू साहिब, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ,मीडिया प्रभारी मोहित रस्तोगी , मंत्री दारा सिंह ,विकास कुमार ,विकी नरेश कुमार, सहायक मंत्री अशोक कुमार ,शिव कुमार, प्रचार मंत्री चंद्र प्रकाश कश्यप (टूटी) सदस्य मुकेश यादव ,शांति प्रसाद ,दीपक कुमार बंटी, संरक्षण साधु शरण पंडित ,पुष्पा दास आदि को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा पुष्प माला पहनाकर लघु व्यापार एसोसिएशन संगठन में सम्मिलित होने पर सभी पदाधिकारी में सदस्य कार्यकर्ताओं का स्वागत किया रोड़ी बेलवाला लघु व्यापार एसोसिएशन की इकाई गठन करने का उद्देश्य सभी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के नियम अनुसार लघु व्यापारियों के रोजगार के अधिकारों को संरक्षित करना व अपनी समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करना रहेगा ।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना मेरा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि रोड़ी बेलवाला वह अन्य गंगा घाटों पर फूल प्रसाद बिंदी माला चूड़ी विक्रेता लघु व्यापारियों की एक बड़ी जनसंख्या है जो दिन-प्रतिदिन गंगा घाटों पर अपना रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं कुंभ मेला प्रशासन को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ भी आया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों के साथ 1 दिसंबर से संघर्ष किए जाएंगे और उन व्यापारियों की गतिविधियों पुनः संचालित हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!