सरकार द्वारा अखाड़ो को एक एक करोड़ रु दिए जाने की घोषणा पर बबाल,व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,

हरिद्वार /सुमित यशकल्याण

हरिद्वार में वर्ष 2021में होने वाले कुंभ मेले के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक अखाड़े को एक एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद अब हरिद्वार के व्यापारियों ने भी हल्ला बोल दिया हैं ।
श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सभी को एक सामान लेकर चले , क्योंकि व्यापारी भी कोई अमीर नहीं है वह रोज गड्ढा खोदता हैं और पानी पीता है। व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के चलते सभी कारोबार ठप है, लॉकडाउन की एक बड़ी समस्या का सामना करके रोड पर आ गया हैं ।

व्यापारियों ने अखाड़ो की दर्ज पर करोड़ो का राहत पैकेज देने की मांग की है । मांगे न माने जाने पर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है व्यापारियों ने भगवे वस्त्र पहन कर घण्टे ,घड़ियालों के साथ धरना प्रदर्शन किया,

जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी हर तरह से सरकार की मदद करती है चाहे वह टैक्स के रूप में हो बिजली का बिल हो पानी का बिल हो ऐसी तमाम सहायता सरकार की करते आ रहे है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। अखाड़ों की तरह ही व्यापारियों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए।

इस मौके पर राहुल शर्मा, विशाल गोस्वामी, अमन त्रिवाल , विशाल महेश्वरी, पवन सुकिजा, गगन गुगलानी, राजेश अग्रवाल, दिनेश कुकरेजा, अजय रावल, मुन्ना, सूरज, दिनेश साहू, राजीव बक्शी, मनोज विशनोई, सागर सक्सैना, विनय सिंघल, राजेश अग्रवाल ,ऋषभ गोयल, रवि वेदी विशाल महेश्वरी ,सचिन त्रिवाल, अंकुर सक्सेना आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!